भाजपा ने मतदाता अभिनंदन कार्यकर्ता का किया सम्मेलन
भाजपा ने मतदाता अभिनंदन कार्यकर्ता का किया सम्मेलन

पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का जताया आभार*
दैनिक रिपब्लिक रैनसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा
पनवाडी़ : कस्बा के मुस्कान वाटिका का मैरिज हाउस में भारतीय जनता पार्टी ने मतदाता अभिनंदन कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया ।भाजपा के पदाधिकारीयों से लेकर भाजपा के कार्यकर्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। श्री प्रकाश अनुरागी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने सभी आए हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा पार्टी सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की पार्टी पर काम करती है,और चुनाव में हार जीत तो लगी रहती है कार्यकर्ता एक जुटता से पार्टी के हित में कार्य करें।
जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी ने मतदाता अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव तो प्रत्येक 5 वर्ष में चुनाव आते रहते हैं लेकिन पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने जो विकास बुंदेलखंड के लिए किया कोई नहीं कर सकता । पूर्व सांसद ने लोकसभा क्षेत्र की समस्याओं को संसद भवन में उठाने का काम किया । अगली बार पुष्पेंद्र सिंह चंदेल को सांसद बनाना है। घबराने की जरूरत नहीं है विपक्षी पार्टी का मंसूबा कभी कामयाब नहीं होने देंगे। उन्होंने सभी मतदाताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। पूर्व जिला अध्यक्ष कमलेश सक्सेना ने कहा कि पुष्पेंद्र सिंह चंदेल क्षेत्र से तीसरी बार चुनाव हार गए। लेकिन आने वाले अगले लोकसभा में चुनाव में मेहनत कर सांसद बनायेंगे।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पिछडी जाति जनजाति के हित में कार्य किया है। मतदाता अभिनंदन समारोह में सभी का आभार व्यक्त करने आए पूर्व सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने संबोधित करते हुए यह कहा कि दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी सबको साथ में लेकर चलने वाली पार्टी सबसे ज्यादा सांसद एवं विधायक एवं एमएलसी जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख आदि प्रतिनिधियों वाली पार्टी भारतीय जनता पार्टी है। तीसरी बार नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनने पर बनने पर, विपक्षी पार्टियों कांग्रेस पार्टी व उसके गठबंधन दल और दुश्मन देश चीन आदि देशों की फर्जी दुकान बंद हो गई आगे कहा कि जब हमारे सांसद दो थे तब हमारी पार्टी देश की बड़ी पार्टी थी और आज हमारे पास 320 से ऊपर सांसद है तो हमारी पार्टी दुनिया मैं सबसे बड़ी पार्टी है ।कार्यकर्ता हमीरपुर शीट हारने के बाद अपना मनोबल न गिराये हम कल भी जीते थे आने वाले कल में भी जीतेंगे इस मतदाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता का किसी भी सूरत में उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मौके पर भाजपा के सहितकारिता समिति के डायरेक्टर चक्रपाणि त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री प्रकाश अनुरागी, मंडल अध्यक्ष पवन सोनी ,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉक्टर डी वी दुबे, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी महोबकंठ नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष चौरसिया, मंगल सिंह महान,विक्रम सिंह परिहार,अजय सिंह परिहार, सुरेंद्र राजपूत , महेंद्र द्विवेदी,राजू मिश्रा नीरज दुबे, प्रेम सक्सेना सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






