बेटे ने अपने दिव्यांग पिता की हत्या कर 24 घंटे लाश के पास बैठा रहा
बेटे ने अपने दिव्यांग पिता की हत्या कर 24 घंटे लाश के पास बैठा रहा

मुश्ताक अली ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रेनेसां
झांसी! मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के छानिया पूरा मोहल्ले का है बेटे ने दिव्यांग पिता की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या कर के बेटा 24 घंटे अपने पिता की लाश के साथ बैठा रहा। आरोपी बेटा नशे का आदि था, आय दिन पिता को पीटता था।
जब बेटे ने 24 घंटे बीत जाने के बाद भी घर का गेट नहीं खोला तब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर गेट तोड़ा, तब जाकर पुरी घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने बेटे को हिरासत में लेकर शव को कब्जे में लिया।
What's Your Reaction?






