राम सनेही घाट कोतवाली में विगत वर्षों के भांति
राम सनेही घाट कोतवाली में विगत वर्षों के भांति

राम सनेही घाट कोतवाली में विगत वर्षों के भांति बड़े हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया
फहद खान/ संवादाता रिपब्लिक रेनेसा
बाराबंकी: सिरौली गौसपुर बाराबंकी के अंतर्गत हो रहे रक्षाबंधन कार्यक्रम को विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एकल अभियान की बहनों ने मनाया रक्षाबंधन का त्यौहार । थाना कोतवाली रामसनेही घाट में थाना प्रभारी निरीक्षक ओमप्रकाश तिवारी को मानसी जी, ब्रह्मानंद हेड कांस्टेबल, राजेश यादव हेड कांस्टेबल, प्रदीप कुमार दीवान , गौरव , श्रवण कुमार मुंशी ,एवम समस्त स्टाफ को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी मंगल कामना के साथ उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए रक्षा सूत्र का कार्यक्रम सकुशल संपन्न किया गया l जिसमे अंचल बाराबंकी से अंचल प्रभारी श्रीमान श्यामलाल मिश्रा जी,अध्यक्ष श्रीमान नीरज कुमार शुक्ला जी ग्राम संगठन के अध्यक्ष श्रीमान रामकुमार श्रीवास्तव जी संस्कार शिक्षा के अध्यक्ष श्रीमान हरि गोविंद सिंह जी सचिव श्रीमान राधेश्याम तिवारी जी, पुरुषोत्तम शर्मा जी के द्वारा आचार्यों को बैग वितरण किया गया,कुशुमलता सोनी जी ,अभियान प्रमुख राम मनोरथ यादव जी,संच प्रमुख संतोष शुक्ला जी ,संजय कुमार जी प्रेम प्रकाश जी एवं आचार्य बहने आदि लोग उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






