चार महीने से नाबालिग लड़की लापता :: लड़की के मिलने की आस में पीड़ित मां
चार महीने से नाबालिग लड़की लापता :: लड़की के मिलने की आस में पीड़ित मां
गांव की ही निवासी एक महिला के रिश्तेदार पर लड़की को गायब करने के मां ने लगाए आरोप
दैनिक रिपब्लिक रैनसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा
पनवाड़ी/महोबा:
चार माह पूर्व रहस्मय तरीके से गायब हुई नाबालिग लडकी का अभी तक कुछ पता नही चल सका है। मां ने गांव निवासिनी एक महिला के रिश्तेदार पर उसकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के आरोप लगाए हैं।
बता दें थानांतर्गत ग्राम लोधीपुरा निवासिनी एक दलित महिला की नाबालिग लड़की 28 मार्च 2024 की सुबह क़रीब 11 बजे पनवाड़ी बाजार कापी किताबे खरीदने आई थी। देर शाम तक जब उसकी लडकी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसको नाते रिश्तेदारी से लेकर हर जगह ढूंढा
। जिसका कहीं पता नहीं चल सका। जिसकी प्रथम सूचना लड़की के दादा ने थाना में दर्ज कराई थी। आरोप है गांव निवासिनी एक महिला का रिश्तेदार उसकी लडकी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय मिलने का भरोसा दिलाया गया। उक्त घटना को चार माह बीत चुके परंतु लड़की का अभी तक कोई भी सुराग नहीं लग सका। लड़की की मां ने एसपी अपर्णा का ध्यान अपेक्षित कराया है।
What's Your Reaction?