ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला

ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला

Jul 16, 2024 - 09:53
 0  21
ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला
republic renaissance

लेखपाल बनते ही पत्नी ने पति को छोड़ा

झांसी : उत्तर प्रदेश के ज्योति मौर्य जैसा एक और मामला झांसी से आया है जिसमें बताया जा रहा है की पत्नी को लेखपाल का नियुक्ति पत्र मिलते ही उसने अपने पति को छोड़ दिया।
पति ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर घटना से अवगत कराया है।

मामला झांसी का है जहां पर पति का नाम है नीरज विश्वकर्मा और पत्नी का नाम है रिचा विश्वकर्मा। पति नीरज विश्वकर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उसकी शादी 5 साल पहले रिचा विश्वकर्मा से हुई थी। नीरज का दावा है कि उसकी लव मैरिज हुई थी।
पति नीरज ने दावा किया है कि उसके पास शादी के सारे कागजात मौजूद है जबकि पत्नी ने कहा है कि उसकी कोई शादी ही नहीं हुई है।

नीरज ने बताया की पत्नी ऋचा को 10 जुलाई को नियुक्ति पत्र मिला है।
पत्नी की नियुक्ति झांसी नई तहसील में है। नीरज ने बताया कि उसकी फैमिली कोर्ट में मुकदमा चल रहा है और पत्नी रिचा विश्वकर्मा तारीख पर भी नहीं आ रही है।
नीरज ने बताया है कि उसकी शादी 6 जनवरी 2022 को एक मंदिर में की थी।
पति कारपेंटर है
नीरज ने बताया है कि वह एक कारपेंटर है और उसने अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया, लेकिन पत्नी ने लेखपाल बनते ही अपने पति को छोड़ दिया और अब उनका मुकदमा फैमिली कोर्ट में चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow