मास्टर साहब स्कूल टाइम में खेलते रहे Candy Crush गेम, चलाया फेसबुक, हुए सस्पेंड

मास्टर साहब स्कूल टाइम में खेलते रहे Candy Crush गेम, चलाया फेसबुक, हुए सस्पेंड

Jul 12, 2024 - 10:54
Jul 12, 2024 - 10:54
 0  54


डीएम के  निरीक्षण में पाया गया

धर्मेंद्र कुमार रिपब्लिक रेनेसां संवाददाता

सम्भल : जिलाधिकारी सम्भल ने कंपोजिट विद्यालय शरीफपुर वाचन निरीक्षण किया जिसमें उन्होंने पाया कि विद्यालय में कुल 101 छात्र छात्राएं नामांकित हैं किंतु उपस्थिति मात्र 47 पाई गई । निरीक्षण के समय एक सहायक अध्यापक प्रेम गोयल का मोबाइल डिजिटल माध्यम से चेक किया गया जिसमें उसमें पाया गया कि उन्होंने लगभग दो से ढाई घंटे मोबाइल चलाया जिसमें एक घंटा 17 मिनट उन्होंने Candy Crush saga game खेला। करीब 26 मिनट फोन पर वार्ता की 17 मिनट तक फेसबुक चलाया 11 मिनट गूगल क्रोम चलाया 8 मिनट तक action dash 6 मिनट युटुब और 6 मिनट Diksha 5 मिनट इंस्टाग्राम और 3 मिनट तक read along  चलाए जिसमें मात्र दीक्षा और read along aap ही विभागीय aap है।
स्कूल टाइम में इस प्रकार की लापरवाही अनुमन्य  नहीं है।
इस प्रकार के मास्टर छात्र-छात्राओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं।
इसलिए मास्टर साहब को निलंबित कर दिया गया है।
उम्मीद है कि बाकी के मास्टर इससे एक सबक लेंगे और छात्र-छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करेंगे और अपना समय अध्यापन में बिताएंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow