जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीम का गठन कर किया सघन निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीम का गठन कर किया सघन निरीक्षण

Jul 13, 2024 - 10:35
 0  80
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीम का गठन कर किया सघन निरीक्षण
Republic Renaissance News


चार शिक्षक,12 शिक्षा मित्र व अनुदेशक मिले अनुपस्थित।


सय्यद खालिद महमूद/ ब्यूरो चीफ रिपब्लिक रेनेसा

बहराइच: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने रामगांव थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बेहटा भया सहित विकास खण्ड,कैसरगंज,महसी ,हुजूरपुर के बाढ़ ग्रस्त व दूरस्त विद्यालयों का स्वयं व उनके सहयोगी खण्ड शिक्षा अधिकारियों की टीमो के द्वारा बृहद औचक निरीक्षण किया गया।जिसमे चार शिक्षक व 12 शिक्षामित्र,अनुदेशक अनुपस्थित पाए गए है।सभी अनुपस्थित कर्मचारियों से उनका पक्ष नोटिस भेजकर जाना जाएगा।संतोषजनक उत्तर न मिलने की स्थित में कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।आगे उन्होंने यह भी बताया कि जब तक सम्पूर्ण शिक्षा व्यवस्था सुधर नही जाएगी तब तक ऐसे ही औचक निरीक्षण चलाये जाते रहेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow