महंगी सब्जी ने बिगाड़ा गरीब की रसोई का जायका
महंगी सब्जी ने बिगाड़ा गरीब की रसोई का जायका

सब्जी महंगी होने पर दुकानों पर सन्नाटा ग्राहक नदारत
दैनिक रिपब्लिक रैनसां संवाददाता हरी सिंह वर्मा महोबा
पनवाडी़ महोबा। इस समय बरसाती मौसम में जब सब्जी की दाम कम होने चाहिए तो इसके विपरीत इसके दाम आसमान में होने से गरीब जनता की रसोई का स्वाद गड़बड़ हो गया। गरीब जनता सब्जी की महंगाई से परेशान है वहीं आज गुरुवार को कस्बा में सब्जी बाजार लगी थी जिस पर सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बाहर से हरी सब्जी आती है वह पैदावार होती है वहां वर्ष के कारण सब्जी महंगी रेट में मिल रही है वह उसी आधार पर बेची जा रही है मालूम हो कि इस वक्त टमाटर का मूल्य ₹80 प्रति किलो ग्राम , ब्याज ₹40 प्रति किलोग्राम घुइयां ₹60 प्रति किलोग्राम लौकी कद्दू ₹40 प्रति किलोग्राम भिंडी ₹40 प्रति किलोग्राम ग्राम तरोई 40 रुपए प्रति किलोग्राम नींबू ₹100 प्रति किलोग्राम मिर्च ₹120 किलोग्राम हरी पत्ती धनिया ₹300 प्रति किलोग्राम परवल ₹100 प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है लोगों ने कहा कि इस समय दाल भी महंगाई के कारण आसमान छू रही है दूसरी तरफ हरी सब्जियों के दाम आसमान पर पहुंचने के कारण घर का बजट गड़बड़ा गया है मजबूरी में एक किलो सब्जी की जगह आधा किलो सब्जी खरीद कर घर लाने पड़ रही है। और शादी विवाह का मौका होने पर महंगी सब्जी खरीदने पड़ रही है।
What's Your Reaction?






