आशिक मिजाज मजनूं की ग्रामीणों द्वारा जमकर की गयी पिटाई, किया पुलिस के हवाले
आशिक मिजाज मजनूं की ग्रामीणों द्वारा जमकर की गयी पिटाई, किया पुलिस के हवाले
आशिक मिजाज मजनूं की ग्रामीणों द्वारा जमकर की गयी पिटाई, किया पुलिस के हवाले
बाराबंकी: स्कूल मे छुट्टी होने के बाद आये दिन रास्ते मे छात्राओं को रोककर अश्लील हरकत करने वाले आशिक मिजाज मजनूं को ग्रामीणों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया है।आशिक मिजाज मजनू एक निजी बैंक का कर्मचारी बताया जा रहा हैं। बताते चले कि थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय करपिया मे पढ़ने वाली छात्राए छुट्टी होने के बाद जब घर वापस जाती थी अक्सर एक बाईक सवार युवक छात्राओं को रास्ते मे छेड़छाड़ करने की कोशिश करता था। जिसकी शिकायत छात्राओं द्वारा अपने अभिभावकों एव स्कूल स्टाफ से करने पर आज प्लान के तहत अभिभावक एव स्कूल स्टॉफ उक्त युवक पर नजर रखे हुए थे । जैसे ही विद्यालय से छुट्टी वैसे ही आशिक मिजाज मजनूं फतहापुर पैगंबरपुर मोड के निकट बाइक लेकर खड़ा हो गया तभी ग्रामीणों ने घेर जमकर पिटाई करते हुए।पीआरवी पुलिस के हवाले कर दिया।
स्थानीय पुलिस ने उक्त युवक से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना नाम रमेश कुमार यादव पुत्र शिव मुनि यादव निवासी ग्राम गम्भीर पुर थाना क्षेत्र युसुफपुर मोहम्मदाबाद ,जिला गाजीपुर बताया। उसने बताया कि वह बन्धन बैंक मसौली में वसूली एजेंट के पद पर कार्यरत है।पीड़ितों की तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
What's Your Reaction?