वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने किया आलोक त्रिपाठी को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित
वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने किया आलोक त्रिपाठी को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित

वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच ने किया आलोक त्रिपाठी को राष्ट्र गौरव सम्मान से सम्मानित तीसरे स्थापना दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम सुधीर श्रीवास्तव /रिपब्लिक रैनेसां लखनऊ। वंदे मातरम् राष्ट्रीय मंच का तृतीय स्थापना दिवस समारोह बड़ी भव्यता से संपन्न हुआ। स्थापना दिवस का शुभारंभ श्री गुरु नानक तिराहा पर ,(निकट तिलकेश्वर मंदिर,वी आई पी रोड, आलमबाग, लखनऊ ) वट वृक्ष रोपण से हुआ। कवि पुष्पेन्द्र प्रेमी ने अपने गीत से ससमां बांधां तथा बच्चों द्वारा प्रेषित विभिन्न प्रस्तुतियाँ बड़ी मनमोहक रहीं। स्थापना दिवस के अवसर पर सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहे सरदार निर्मल सिंह, प्रोफेसर संजय चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार आलोक कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक भूप सिंह यादव, मोहन धारा के प्रबन्धक अर्जुन द्विवेदी एवं गरीबों को नि: शुल्क नज़र की जांच करके चश्मा वितरण करने वाले सन्त राम यादव को संगठन द्वारा राष्ट्र गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया तथा पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में योगदान प्रदान करने के लिए श्री रमेश शर्मा को विशिष्ट सेवा सम्मान तथा कवि पुष्पेन्द्र प्रेमी को अंग वस्त्र पहनकर अलंकृत किया गया।सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से संगठन का विस्तार करते हुए निम्नलिखित तीन आयामों की घोषणा की गई । वंदे मातरम् राष्ट्रीय मातृ शक्ति मंच ,वंदे मातरम् राष्ट्रीय युवा मंच, वंदे मातरम् राष्ट्रीय बालिका मंच ,तीनों आयामों के प्रमुख क्रमशः श्रीमती संध्या बाजपेई, श्री दीपक बेरी व सुश्री वैष्णवी गिरि को तीन वर्ष के लिए अपने-अपने आयाम के विस्तार एवं अन्य गतिविधियों की ज़िम्मेदारी सौपीं गई। विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में राष्ट्र गीत से समारोह प्रारंभ हुआ और विभिन्न रूपरेखाओं को पूर्ण करते हुए भारत माँ की आरती के साथ आयोजन पूर्ण हुआ। संगठन के कोषाध्यक्ष ने वर्ष भर का आय- व्यय सबके सम्मुख रखा जिसमें वर्ष भर के विभिन्न आयोजनों में संपूर्ण खर्च का ब्यौरा दिया। सभी सहयोगी साथियों को आभार। तीनों आयामों के प्रमुखों को महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी मिलने की बधाई ।
What's Your Reaction?






