बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार

Aug 19, 2024 - 09:22
 0  34
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार
republic renaissance

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में शांति मार्च
 
संवाददाता हरिओम दीक्षित
बीकेटी लखनऊ 

 बांग्लादेश में बीते दिनों हुए तख्ता पलट के उपरांत लगातार हिंदुओं के ऊपर हमले हो रहे हैं जिससे हिंदुओं की दुकान, घरों ,ऑफिस को जान बूझकर क्षतिग्रस्त किया जा रहा है बांग्लादेश में हिंदुओं व अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचार को देखते हुए  हिंदू समाज  में आक्रोश है   हिंदू संगठन व सनातनियों द्वारा बक्शी का तालाब बड़ी बाजार से एअरफोर्स तिराहा ,चंद्रिका देवी रोड तिराहा होते हुए थाना  क्रॉसिंग से फिर वापस बीकेटी बड़ी  बाजार तक  पैदल मार्च निकालते हुए बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया सभी सनातनियों ने बीकेटी एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी को माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा ।वही सभी सनातनियों ने ज्ञापन में राष्ट्रपति से यह मांग की है कि उक्त घटना की पुनरावत्ती ना हो तथा बांग्लादेश में  माता ,बहनों अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे  अत्याचार की  घटनाओं की निंदा हेतु राष्ट्रपति द्वारा भारत संघ की तरफ से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर (यू एन ओ )में आवश्यक कार्यवाही करें एवं बांग्लादेश में  हिंदुओं पर हो रहे  अत्याचार को रोकने हेतु उचित कदम भी उठाने की माग की वही पैदल मार्च में सभासद विकास सिंह भीम, राजीव मिश्रा डिग्गु,विवेक सिंह ,राघवेंद्र सिंह , वेद रतन सिंह , डॉक्टर सुधीर सिंह, श्री प्रकाश शुक्ला,रोहित सिंह, एडवोकेट अवनीश सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में सनातनी हिंदू व स्थानीय व्यापारी सहित अन्य लोग शामिल रहे सुरक्षा की दृष्टि से बीकेटी थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह अपनी फोर्स के साथ मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow