बुलेट सवार नशे में धुत्त युवक ने एटीएम तोड़ा, मचाया उत्पात

बुलेट सवार नशे में धुत्त युवक ने एटीएम तोड़ा, मचाया उत्पात

Jul 25, 2024 - 10:32
 0  34
बुलेट सवार नशे में धुत्त युवक ने एटीएम तोड़ा, मचाया उत्पात
republic renaissance

बुलेट सवार नशे में धुत्त युवक ने एटीएम तोड़ा, मचाया उत्पात

अपने आपको बताया उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ का रिश्तेदार

मसौली /बाराबंकी: बुधवार को सफदरगंज मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपना रिस्तेदार बताते हुए बुलेट सवार एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। मुख्य चौराहे पर लगे इंडिया वन के एटीएम को बुलेट से तोड़ते हुए जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियो को अपशब्द कहते हुए जमकर तांडव मचाया। इस दौरान युवक के तांडव के आगे पुलिस बूथ पर मौजूद पुलिस कर्मी मुक बने रहे। बताते चले कि बुधवार को वकील के वेशभूषा मे बुलेट नंबर यूपी 32 एन एच से आये युवक ने सफदरगंज चौराहे पर लगे इंडिया वन के एटीएम मे बुलेट मारकर तोड़ दिया । इस दौरान युवक शराब के नशे मे धुत होने के कारण जब लोगो ने विरोध किया तो अपने आप को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रिस्तेदार बताते हुए ग्रामीणों एव जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियो को जमकर गाली दी। युवक के तांडव से चौराहे पर अफरातफरी मच गयी पिकेट पर मौजूद गार्ड एव पुलिस कर्मी मौक़े पर जब पहुंचे तो युवक ने पुलिस कर्मियों को भी रौब मे लेते हुए तांडव मचाया। इस दौरान पुलिस मुक बनी रही नतीजा यह रहा कि युवक का तांडव शाम तक चौराहे पर चलता रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow